LNMU Part 2 Exam Programme, centre list & Admit Card 2023 Download। स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 2023. सत्र 2021-24
खबरें और विस्तार से,
:- साथियों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 2023 के तिथि जारी कर दिया गया है। पार्ट 2 परीक्षा 2022 को लेकर क्या बताया इस पोस्ट के माध्यम से समझेंगे।
संपूर्ण पोस्ट को ध्यान से पढ़िए और जानने का प्रयास कीजिए।
हम सभी को पता है की हाल ही में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021-24 के कैंडिडेट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। जितने भी कैंडिडेट हमें फॉलो करते हैं तो इस बात को अवश्य फॉलो करके विश्वविद्यालय या महाविद्यालय में जाकर एप्लीकेशन जमा कर दें।
यह सूचना 13/06/2023 को परीक्षा University notice में दिए हैं।
LNMU Part 2 Exam Date 2023, Session 2021-24.
सवाल :-
1. LNMU BA/BSc/BCom Part 2 Exam 2023 की तैयारी कैसे करे?
2. LNMU Part 2 Exam Form कब से कब तक भराएगा? Exam Pattern क्या है?
3. LNMU BA/BSc/BCom Part 2 Exam Previous Year and Important Questions Paper Download कैसे करे?
4. कौन – कौन भर सकते हैं स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा फॉर्म 2023?
5. LNMU BA/BSc/BCom Part 2 Exam Date 2023. Session 2021-24.
1. LNMU BA/BSc/BCom Part 2 Exam 2023 की तैयारी कैसे करे? Exam Pattern क्या है?
:- साथियों यदि आप डिग्री पार्ट 2 के एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। तब आपको यह बात अवश्य जान लेनी चाहिए की परीक्षा किस हिसाब से लिया जाता है। अगर आपको परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी हो जाता है तब आप एग्जाम में अच्छे स्कोर कर सकते हैं। यदि जानकारी नहीं रहता है तब आप को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपको यह अवश्य जान लेनी चाहिए कि विश्वविद्यालय स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षा किस हिसाब से लेते हैं इसके लिए आप प्रीवियस ईयर के क्वेश्चन को देख लीजिएगा और उसके हिसाब से समझ लेगा कि किस टॉपिक से कितना क्वेश्चन ले रहा है। और कितने क्वेश्चन पूछे जा रहे हैं क्वेश्चन का पैटर्न क्या है किस पेपर का एक्जाम ऑब्जेक्टिव होता है, और किस पेपर का एग्जाम सब्जेक्टीव होता है।
2. LNMU Part 2 Exam Form कब से कब तक भराएगा? Exam Pattern क्या है?
जानकारी के तौर पर बता दूं कि स्नातक प्रथम खंड और द्वितीय खंड के प्रतिष्ठा अर्थात ऑनर्स के परीक्षा सब्जेक्टिव मोड में लिए जाते हैं लिए जाते हैं वही सब्सिडियरी और लैंग्वेज पेपर की परीक्षा ऑब्जेक्टिव मोड में लिए जाते हैं।
अर्थात जिस पैटर्न के हिसाब से स्नातक प्रथम खंड के परीक्षा दिए थे उसी पैटर्न के हिसाब से द्वितीय खंड के परीक्षा भी होंगे कहने का तात्पर्य 200 अंक के प्रतिष्ठा विषय जो कि सब्जेक्टिव मोड में लिए जाएंगे । वही 200 अंक का सब्सिडरी विषय और 100 अंक का लैंग्वेज पेपर की परीक्षा ऑब्जेक्टिव मोड में लिए जाएंगे।
पार्ट 2 में एडमिशन हेतु जो जानकारी है आपके महाविद्यालय द्वारा एडमिशन लिए जा चुके होंगे अगर नहीं हुआ है तो आपके महाविद्यालय स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षा फॉर्म फिल अप करने तक एडमिशन ले सकते हैं इसके लिए विश्वविद्यालय के तरफ परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि भी जारी कर दिया गया है । परीक्षा फॉर्म विश्व विध्यालय के वेबसाईट से अनलाइन के माध्यम से दिनांक 25/05/2023 से 06/06/2023 तक सामान्य शुल्क के वहीं 30 रुपये सामान्य विलंब शुल्क के साथ 07/06/2023 से 15/06/2023 तक भर सकते हैं ।
Exam की तैयारी कैसे करना है –
एग्जाम की तैयारी के विषय में मैं इतना कह देता हूं स्नातक प्रथम द्वितीय और तृतीय खंड की परीक्षा हेतु आप किताब से अच्छी जानकारी लेकर पढ़ सकते हैं अगर कम समय में किताब नहीं पढ़ पाते हैं, तब आपको अच्छा स्कोर करने हेतु मार्केट में रेखा प्रकाशन के गेस पेपर मिल जाएगा।
यदि आप रेखा प्रकाशन गेस पेपर से तैयारी करना चाहते हैं तो इसके बारे में विस्तृत जानकारी पता होनी चाहिए।
रेखा प्रकाशन गेस पेपर में पिछली परीक्षाओं में पूछे गए प्रश्नों को इंक्लूड कर उनके सलूशन भी दिया रहता है जो आपके एग्जाम बेस्ट साबित होंगे।
आप अपने मार्केट से रेखा प्रकाशन का गेस पेपर खरीद सकते हैं।
3. LNMU BA/BSc/BCom Part 2 Exam Previous Year and Important Questions Paper Download कैसे करे?
:- साथियों यदि आप सच्चे मन से पार्ट 2 के एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं और प्रीवियस ईयर क्वेश्चन पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं साथ में इस बार के एग्जाम में जो क्वेश्चन पूछने वाले हैं वह इंपॉर्टेंट क्वेश्चन डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए संपूर्ण लिंक से अपने पेपर अनुसार डाउनलोड कर सकते हैं।
ज्ञात रहे इन सभी प्रश्नों का उत्तर रेखा प्रकाशन गैस पेपर में मिलेगा।
Name of Subject (Honours) Name of Course (Part 2) Download Questions Paper Mathematics BA,BSC Click here Political science BA Click here Zoology BSC Click here Psychology BA Click Here Commerce All Subject BCom Click here Geography BA Click here English BA Click here Economics BA Click here History BA Click here Sociology BA Click here Botany Bsc Click here Chemistry Bsc Click here Hindi BA Click here Home Science BA Click here Physics Bsc Click here A.I.H BA Coming Soon Maithili BA Coming Soon Sanskrit BA Coming Soon Urdu BA Coming Soon
4. कौन – कौन भर सकते हैं स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा फॉर्म 2023?
:- साथियों स्नातक प्रथम खंड के रिजल्ट आने के बाद कैंडिडेट के मन में सवाल उत्पन्न हो रहा है कि कौन कौन हो सकता है स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षा फॉर्म । इस विषय में जानकारी दे दूं, वैसे कैंडिडेट स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं जो प्रथम खंड में Pass या Promoted हो गए हैं। इसी के साथ साथ जितने भी एक्स रेगुलर वाले कैंडिडेट होंगे वह भी परीक्षा फॉर्म भरेंगे। पार्ट वन में फेल कैंडिडेट पार्ट 2 के परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकते हैं। Agar aapke result status mein Pass ya promoted hai tab aap part tu ke Pariksha form bhar sakte hain।
5. LNMU BA/BSc/BCom Part 2 Exam Date 2023. Session 2021-24.
:- अब सवाल उत्पन्न होता है की डिग्री पार्ट 2 के एग्जाम कब होंगे?तो देखिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021- 24 के कैंडिडेट का परीक्षा फल हाल ही में जारी किया गया है उसमें बहुत सारे गड़बड़ियां देखने को मिला है जो स्टूडेंट पार्ट वन के परीक्षा सभी पत्रों का दिए थे उसको भी एब्सेंट कर दिया है साथ में कुछ कैंडिडेट का रिजल्ट अभी तक नॉट फाउंड बता रहा है। वे जल्द से जल्द अपना रिजल्ट ठीक करवा लें । क्योंकि स्नातक द्वितीय खंड की परीक्षा 26/06/2023 से लिए जाएंगे । इसकी सूचना दे दिया गया है । आगे की सूचना मैं आपको यूट्यूब चैनल LNMU INFO के माध्यम से भी बताऊंगा, साथ में इसी वेबसाइट पर पोस्ट भी जारी किया जाएगा।पार्ट टू एग्जाम को लेकर जो शॉर्ट इंफॉर्मेशन यह है की पार्ट 2 की परीक्षा 26/06/2023 से होंगे । सभी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।
Important Events Fixed Date or Month Official notification issue 22/05/2023 Admit card download Click Here Exam Start (Theory Paper) 26/06/2023 Exam Form Online 2023 Click Here Exam Programme & Centre List Click Here Video देखकर समझें Click Here