LNMU Part 3 Exam Date Extended LNMU Part 3 Exam Date Extended
छात्रहित के विभिन्न मांग को लेकर आज से विश्वविद्यालय परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू किया जिसपर विश्वविद्यालय प्रशासन सकारात्मक पहल करने का काम कर रहा हैं विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा कहा गया मांगो को देखते हुए पार्ट 3 परीक्षा का तिथि 1 दिन पहले 2 मई से शुरू करने का नोटिस जारी कर दिया गया हैं सत्र 2023-24 का छात्र संघ चुनाव का घोषणा जुलाई में जारी किया जाएगा पार्ट 2 में प्रमोटेड छात्रों को विश्वविद्यालय 5 नंबर देकर पास करने पर सहमति दिखाया हैं लेकिन हमलोगो का मांग हैं की 12 नंबर तक फ़ैल छात्रों को पास किया जाए 30 जून तक ग्रेजुएशन औऱ पीजी का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा एससी एसटी वर्ग औऱ छात्राओं का लागू मुफ्त शिक्षा के पालन के लिए कॉलेज को निर्देश जारी किया जाएगा इस वर्ष से किसी भी कॉलेज मे किसी भी तरह का शुल्क ग्रेजुएशन औऱ पीजी में ऐसे छात्र औऱ छात्राओं का नहीं लिया जाएगा कन्या उत्थान योजना में हो रहे समस्या पर पुराने सत्र के अलावा सत्र 18-21 के छात्रों को जो भी समस्या हैं उसके लिए राज भवन को पत्र लिखा जाएगा बारी बारी से सभी मांगो पर वार्ता कर अपनी मांगो पर लिखित कारवाई के लिए विश्वविद्यालय से पत्र माँगा गया हैं जब तक हमलोगो का सभी मांग पूरा नहीं होगा बात नहीं मान लिया जाएगा तब तक आंदोलन जारी रखेंगे ✊️