Lnmu Part 3 Exam 2025| फोटो, सिग्नेचर और आदि में गलती है।

📍ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय📍

          💁‍♂️एतद् द्वारा ल० ना० मिथिला विश्वविद्यालय क्षेत्रान्तर्गत सभी प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या (अंगीभूत एवं संबद्ध) महाविद्यालयों को सूचित किया जाता है कि स्नातक तृतीय खंड (सत्र: 2022-25) परीक्षा-2025 के प्रतिष्ठा/सामान्य के प्रवेश पत्र में यदि किसी प्रकार की विसंगति पायी जाती है तो आप अपने स्तर से स्नातक प्रथम खंड के प्रवेश पत्र के आधारा पर सुधार करते हुए प्रवेश पत्र की मूल प्रति छात्र/छात्राओं को हस्तगत करा देंगें तथा उसकी छाया प्रति समेकित प्रपत्र के साथ अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में दिनांक 25.03.2025 तक अवश्य जमा करेंगे साथ ही परीक्षार्थी परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top