Lnmu Part 2 Admit Card Download Session 2020-23

LNMU Part 2 Admit Card 2022 Download करे। मिथिला विश्वविद्यालय ने जारी किया
 स्नातक द्वितीय खंड का प्रवेश पत्र ( Admit Card ).

Lalit Narayan Mithila University Darbhanga

Download BA/BSc/BCom Part 2 Admit Card 2022 
For Session 2020-23, 2019-22, 2018-21 and 2017-20.

खबरें और विस्तार से: –

1. स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 2022 हेतु प्रवेश पत्र  कैसे डाउनलोड करे ?
साथियों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 2022 हेतु प्रवेश पत्र जारी कर दिया गया है। इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप डिग्री पार्ट 2 के एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करेंगे ? और डाउनलोड करने के लिए कौन-कौन से चीजों की जरूरत पड़ेगी?
ऐसे डाउनलोड करे एडमिट कार्ड 2022 
 
एडमिट कार्ड परीक्षा प्रोग्राम और सेंटर लिस्ट डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें साथ में अगर आप परीक्षा की तैयारी हेतु प्रीवियस ईयर क्वेश्चन और इस बार के एग्जाम में पूछने वाले क्वेश्चन डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
Download Lnmu Part 2 Exam Admit Card, Programme and Centre List 2022. 
 

 

 

साथियों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 2022 ( सत्र 2020- 23 ) हेतु परीक्षा प्रोग्राम और सेंटर लिस्ट भी जारी कर दिया गया है। इस पोस्ट के माध्यम से यह  बताएंगे कि आप परीक्षा कार्यक्रम और सेंटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करेंगे, साथ ही आपका परीक्षा किस सेंटर पर होंगे वह भी कैसे पता करेंगे।
2. कब से होंगे स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षा 2022 ? For Session 2020-23, 2019-22, 2018-21 and 2017-20.
:- साथियों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है कि स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 2022 ( सत्र 2020- 23 ) के कैंडिडेट के परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि 12 दिसंबर 2022 है। अर्थात
12 दिसंबर 2022 से स्नातक द्वितीय खंड के परक्षा प्रारंभ हो जाएंगे।

 

उपरोक्त अधिसूचना में आप देख सकते हैं स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि 12 दिसंबर 2022 दी गई है। जिसमे प्रतिष्ठा विषय की परीक्षा 12/12/2022 से 17/12/2022 तक वही subsidiary/जनरल आदि की परीक्षा 19/12/2022 से 06/12/2022 तक होगी। जो नीचे बताया गया है ।
3. स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 2022 हेतु परीक्षा प्रोग्राम और सेंटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?
How to Download LNMU BA/BSc/BCom Part 2 Exam Programme and Centre List 2022
:- साथियों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा 2022 हेतु परीक्षा प्रोग्राम और सेंटर लिस्ट जारी कर दिया गया है। आप परीक्षा प्रोग्राम और सेंट्रल लिस्ट डाउनलोड करने के लिए, नीचे दिए गए बातों को फॉलो करें। स्नातक द्वितीय खंड के परीक्षा प्रोग्राम 28 नवंबर 2022 को जारी किया गया है।
परीक्षा प्रोग्राम और सेंटर लिस्ट नीचे दिए गए लिंक के सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

 

Click Here

LNMU ( PART 2 ) ABOUT LINKS
BA/BSc/BCom Download Previous Year & VVI Question Paper Click Here
BA/BSc/BCom Download Exam Programs & Centre List 2022 Click Here
BA/BSc/BCom Download Part 2 Admit Card 2022 Click Here
प्रोग्राम को समझे Video के माध्यम से Click Here 

 

4. ऐड्मिट कार्ड में गलती है तो कैसे सुधारे ? फोटो , signature, सब्जेक्ट आदि में हुई गलती सुधारे । 
साथियों अगर आपके भी ऐड्मिट कार्ड पर किसी प्रकार की गलतों हो गया है तो आप अपने अपने महाविद्यालय मे जाकर सुधार कर लेंगे ।

 

5. ऐड्मिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद अपने महाविद्यालय में जाकर ऐड्मिट कार्ड पर प्रधानाचार्य महोदय से signature और कॉलेज का मोहर अवश्य लगवा लीजिएगा । इसके बिना ऐड्मिट कार्ड मान्य नहीं होगा और परीक्षा हाल मे बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी । 
6. ऐड्मिट कार्ड डोनलोड नहीं होने ही स्थिति में यूनिवर्सिटी द्वारा जो भी जानकारी दिया जाएगा आप सभी को LNMU INFO YOUTUBE CHANNEL  के माध्यम से मिल जाएगा । इसिलिय SUBSCRIBE कर लीजिए ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top