LNMU BA/BSc/BCom Part 1 Result For Session 2021-24
खबरें अब विस्तार से: –
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम खंड परीक्षा 2022 सत्र 2021-24 के लिए परीक्षाफल प्रकाशित कर दी गई है । ज्ञात हो आप सभी के प्रथम खंड के परीक्षा पहले थ्योरी पेपर का लिया गया था उसके बाद प्रैक्टिकल पेपर का लिया गया। पहले थ्योरी पेपर का, फिर subsidiary और भाषा विषय के परीक्षा 9 नवंबर 2022 से 28 नवंबर 2022 तक लिया गया था। जिसमें प्रतिष्ठा विषय के परीक्षा 9 नवंबर 2022 से 15 नवंबर 2022 तक वही सब्सिडी /जनरल पेपरों की परीक्षा 16 नवंबर 2022 से 28 नवंबर 2022 तक लिया गया था।
- प्रैक्टिकल पेपर की परीक्षा 29 नवंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022 तक लिया गया था।
- जिसमें प्रतिष्ठा विषय के प्रायोगिक परीक्षा 29 नवंबर 2022 से 3 दिसंबर 2022 तक और सब्सिडरी या जनरल विषय की प्रायोगिक परीक्षा 4 दिसंबर 2022 से 10 दिसंबर 2022 तक लिया गया था। जिसकी सूचना आप सभी को एलएनएमयू इनको यूट्यूब चैनल के माध्यम से मिल गए होंगे और आप लोग परीक्षा भी दे दिए होंगे। अब आप लोग स्नातक प्रथम खंड परीक्षा 2022 के रिजल्ट देखने चाह रहे हैं तो रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है।
LNMU Part 1 Result 2022 Session 2021-24
स्नातक प्रथम खंड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है । और कैसे चेक करना है?
:- साथियों ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर में स्पष्ट रूप से बता दिया गया है स्नातक प्रथम खंड परीक्षा 2022 सत्र 2021-24 के कैंडिडेट के परीक्षा फल पहले वाणिज्य का 21/02/2023 को प्रकाशित किया गया है उसके बाद विज्ञान संकाय का रिजल्ट 27/02/2023 को जारी किया गया है वहीं कला का रिजल्ट 04/03/2023 प्रकाशित किया गया है । इसकी स्पष्ट सूचना एलएनएमयू इन्फो यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगे। अतः आप यूट्यूब चैनल LNMU INFO को अवश्य सब्सक्राइब करके रखें।
LNMU BA/BSC/BCOM Part 1 Result Published. Check Now⇓
LNMU Part 1 Result Session 2021-24 | Important Links |
Check BA Part 1 Result → | Click Here |
Check BSc Part 1 Result → | Click Here |
Check BCom Part 1 Result → | Click Here |
परीक्षा परिणाम में हुई गड़बड़ी को कैसे सुधारे ?
:- अभी परीक्षा परिणाम में बहुत गड़बड़ी देखने को मिल रहा है और उसको लेकर छात्र परेशान भी हो रहे हैं । तो परेशान होने की कोई बात नहीं है ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी द्वारा जारी अधिसूचना में बताया गया है की जिनको को पार्ट 1 के रिजल्ट में गड़बड़ी देखने को मिल रहा है उसे यूनिवर्सिटी आने की कोई जरूरत नहीं है । उसे अपने ही कॉलेज में application जमा कर देना है । नोटिस आप नीचे देख सकते हैं ।
Download Lnmu notice⇒ Click Here
*🪀 Join WhatsApp Group*
*https://chat.whatsapp.com/COAJdlDFSUmEnBihkw97Cl*
Thank you
Art ka kab ayga