मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना ( स्नातक पास ) आवेदन की स्थिति, सुधार और फाइनल सबमिट करे| Graduation Pass 50k Scholarship 2025 |

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन एकमुश्त ₹50,000) – महत्वपूर्ण सूचना

सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इस योजना के अंतर्गत किए गए ऑनलाइन आवेदनों का वेरिफिकेशन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वेरिफिकेशन के दौरान यह पाया गया कि कई छात्राओं के आधार कार्ड एवं निवास प्रमाणपत्र में त्रुटियाँ होने के कारण उनके आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं।

 जिन छात्राओं का निवास प्रमाणपत्र रिजेक्ट हुआ है, वे अपने आवेदन को पुनः एडिट कर सही जानकारी भरकर फाइनलाइज कर सकती हैं।

एडिट करते समय आप केवल निम्नलिखित विवरण संशोधित/अपलोड कर सकती हैं

जिला एवं प्रखंड (Block)*
*● ईमेल आईडी*
*● आधार संख्या*
*● निवास प्रमाणपत्र संख्या*
*● निवास प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि*
*● नया निवास प्रमाणपत्र अपलोड करना*
*● अंकपत्र (Marksheet) अपलोड करना*

आधार एवं निवास प्रमाणपत्र रिजेक्ट की स्थिति देखने हेतु नीचे दिए गए लिंक से अपने आवेदन की स्थिति प्रिंट करे:-

https://medhasoft.bihar.gov.in/MKUYSNATAK_2025/pms/Printstatus.aspx

यदि आपके फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि के कारण आवेदन रिजेक्ट हुआ है, तो नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म को संशोधित कर Finalized करें, ताकि पुनः वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।

https://medhasoft.bihar.gov.in/MKUYSNATAK_2025/pms/RegistrationFinalized.aspx

पंजीकरण स्थिति देखे:-

https://medhasoft.bihar.gov.in/MKUYSNATAK_2025/pms/CheckStatus.aspx

बिहार में आने वाली हर एक स्कॉलरशिप के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहें।

https://whatsapp.com/channel/0029VbAJ206E50UmDZDTNZ3a

सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि—

➥ Finalize केवल वही छात्राएँ करें, जिनके फॉर्म में त्रुटि है (जैसे – निवास प्रमाण-पत्र, ईमेल आईडी, आधार संख्या, जिला अथवा प्रखंड (Block) संबंधी गलती)।

➥ जिन छात्राओं का आवेदन पूरी तरह सही है, उन्हें दोबारा Finalize करने की आवश्यकता नहीं है।

यह देखा गया है कि कई छात्राएँ बिना किसी गलती के भी अपने आवेदन को Finalize कर रही हैं। ऐसा करने से—

➥ उनका फॉर्म दोबारा Verification प्रक्रिया में चला जाता है।

➥ पहले से किए गए सभी वेरीफिकेशन Pending हो जाते हैं, और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पुनः शुरू करनी पड़ती है।

अतः ध्यान रखें कि बिना गलती वाले फॉर्म को Finalize न करें। केवल त्रुटि सुधार के बाद ही Finalize करें।

➥ इस बार User ID प्रदान नहीं किया जाएगा, फॉर्म स्वचालित रूप से Verify होकर सीधे University Approval पर चला जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top