Kanya Utthan Yojna Date Extended 2023

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित। अब 31 तक कर सकते हैं आवेदन।

A) बड़ी संख्या में आवेदन से अब तक वंचित छात्राओं के लिए अच्छी खबर।
B) कॉलेज और वहां संचालित विषय की सरकार से है मान्यता हुए ही आवेदन करेंगी।
खबरें अब विस्तार से: –
कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन से अब तक वंचित छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। शिक्षा विभाग ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए अब 31 मार्च तक छात्राएं अपना आवेदन कर सकती है बता दें कि स्नातक के सत्र 2017- 20 , सत्र 2018- 21और सत्र 2019- 22 में उत्तीर्ण छात्राओं को आवेदन करना है। जिस कॉलेज और वहां संचालित विषय की मान्यता सरकार से है, वही आवेदन करेंगे। मालूम हो कि विश्वविद्यालय में हजारों छात्राएं आवेदन से वंचित है। जिन का रिजल्ट बाद में सुधार हुआ है, उनका डाटा पोर्टल पर नहीं है।
 सोमवार को से करो छात्राएं पहुंची विश्वविद्यालय:-
होली के बाद विश्वविद्यालय खोलने पर सैकड़ों छात्राओं की भीर विश्वविद्यालय में कुमार रही पोर्टल पर नाम जोड़ने के लिए कन्या उत्थान योजना के कार्यालय के पास पहुंची थी छात्राओं ने पोर्टल पर नाम नहीं रहने पर नाराजगी जाहिर करते हुए अपनी भड़ास निकाली।

 

नाम अपडेट करने का पोर्टल हुआ बंद: –
ऐसी छात्राएं जिनका पोर्टल पर नाम नहीं है अब उनका नाम अप्रैल माह में अपडेट होगा शिक्षा विभाग ने पोर्टल को बंद कर दिया है नोडल पदाधिकारी बका विरुद्ध जमा ने बताया कि पहले जिनका आवेदन लिया जाता था उनका उसी दिन अपडेट किया जाता था अब शिक्षा विभाग ने यह बंद कर दिया है कहां है जिस छात्रा का नाम पोर्टल पर नहीं है और स्नातक उत्तीर्ण है वह आवेदन जमा करेंगे विश्वविद्यालय 31 मार्च तक आवेदन जमा लेंगे जिसके बाद एक साथ उसका नाम अपडेट करना होगा इसके लिए अप्रैल माह में पोर्टल खुलेगी जिसके बाद नाम अपडेट का कार्य होगा इसके बाद वैसे छात्राएं आवेदन करेंगी बता दें कि जिस छात्रा का पोर्टल पर नाम नहीं है वह अपना अंकपत्र जमा करेगी।
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2023. 

स्नातक पास सभी छात्राओं को मिलेंगे 50000 रूपए की राशि। जानिए कैसे और आवश्य शर्ते:-

kanya utthan yojna 2023

 

 

 

साथियों काफ़ी खुशी की बात है बिहार सरकार के द्वारा स्नातक पास सभी कोटि के छात्राओं को 50 हजार रूपए की प्रोत्साहन राशि मिलने वाली है। इसको लेकर विभाग के द्वारा सूचना जारी कर दिया गया है।
इस पोस्ट के माध्यम से सभी जानकारी एवं आवश्यक शर्त मिल जाएगा। और ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है वो भी।
विभाग द्वारा जारी ऑफिशल अधिसूचना नीचे देख सकते हैं _ यह सूचना 27 जनवरी 2023 को जारी किया गया है।
1. यदि 31/03/2021 के बाद स्नातक उत्तीर्ण होंगे तो मिलेंगे 50 हजार रूपए।
 
Official Notice

 

 

2. यदि 25/04/2018 के बाद और 31/03/2021 से पहले स्नातक पास होंगे तो मिलेंगे 25 हजार रुपए। अधिसूचना नीचे दिया गया है।
News Paper

 

 

3. स्नातक पास छात्राएं प्रोत्साहन राशि का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए लिंक से आवेदन करे और आवश्य जनकारी प्राप्त करे।
 


Post About Link
आवेदन करे कन्या उत्थान योजना Click Here
आवेदन की अंतिम तिथि कन्या उत्थान योजना 31/03/2023
Join telegram Group Click Here
Follow Me Instagram Click Here

 

Note:- बिहार के सभी विश्वविद्यालय के छात्राओं के लिए है। आवेदन शुल्क शून्य रुपए हैं।

1 thought on “Kanya Utthan Yojna Date Extended 2023”

  1. ▶️ _ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय_ _बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना_
    से जुड़े सभी खबरें सबसे पहले पाने के लिए हमारे वॉट्सएप्प ग्रुप से जुड़े 👇👇👇
    https://chat.whatsapp.com/COAJdlDFSUmEnBihkw97Cl

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top