Bihar B.Ed Admission 2023 and Syllabus. आवेदन जल्द शुरू होंगे ..

बिहार बीएड में नामांकन की प्रक्रिया शुरू 2023.
 जानिए कब और कैसे होगी नामांकन प्रक्रिया सत्र 2023-25 के लिए 
CET BEd Entrance Exam 2023
1. मिथिला विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा कराने को दी गई है जिम्मेवारी: –
राजभवन ने एक बार फिर से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को बीएड प्रवेश परीक्षा कराने की जिम्मेवारी सौंपी है। पिछले दिनों बीएड नामांकन समिति की बैठक कुलपति की अध्यक्षता में हुई इसमें नामांकन प्रक्रिया की संभावित तिथियों पर विचार विमर्श किया गया। कुलपति प्रोफ़ेसर एसपी सिंह ने बताया कि सत्र को नियमित करने के लिए नामांकन प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी।
2. जून तक पूरी कर ली जाएगी नामांकन प्रक्रिया: –
बैठक में कुलपति ने बताया कि 20 जून तक B.Ed की नामांकन प्रक्रिया पूरी कर लेनी है 1 जुलाई से नया सत्र शुरू होगा बीएड नामांकन प्रक्रिया के लिए जल्द एजेंसी का चयन किया जाएगा।
3. अलग-अलग Category को अलग-अलग आवेदन शुल्क लगेंगे: –

B.Ed नामांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन शुल्क 1000 से 1200 ₹ रखा गया है। राशि ऑनलाइन जमा होगी। सभी विश्वविद्यालयों से उसके अंतर्गत आने वाले कॉलेजों की सूची मांगी गई है। कई विश्वविद्यालयों में बीएड कॉलेजों की संख्या बढ़ी है।
4. प्रवेश परीक्षा में पूछे जाएंगे 120 प्रश्न: –
सीईटी b.Ed प्रवेश परीक्षा में 120 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे 2 घंटे की परीक्षा होगी। हरेक प्रश्न के लिए 1 अंक का होगा। नेगेटिव मार्किंग नहीं है।
5. अलग अलग होंगे क्वालीफिकेशन मार्क: –

B.Ed प्रवेश परीक्षा में सभी वर्ग के लिए अलग-अलग क्वालिफिकेशन मार्ग निर्धारित किया गया है जिसमें
 सामान्य वर्ग के लिए क्वालिफिकेशन Mark 35% व आरक्षित वर्ग के लिए 30% हैं।
6. मेरिट के आधार पर लिया जाएगा नामांकन: –

बीएड प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण के बाद आरक्षण वह मेरिट के आधार पर छात्रों द्वारा दिए गए चॉइस के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जाएगा उसी के अनुसार नामांकन होगा।
7. शिक्षा शास्त्री के लिए प्रश्न पत्र में बदलाव: –
B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए अंग्रेजी की जगह संस्कृत में आवेदन करना होगा।
8. इस प्रकार रहेंगे प्रश्न प्रवेश परीक्षा में: –


BEd Entrance Syllabus 

बीएड प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी या संस्कृत ( Hindi or Sanskrit ) से 15, सामान्य हिंदी ( General Hindi ) से 15, स्कूलों में शिक्षण पर्यावरण ( Teaching Learning-Environment in Schools ) से 25, लाजिकल एंड  एनालिटिकल रिजनिंग ( Logical and Analytical Reasoning ) से 25 और  General Awareness से 40 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top