इंटर/स्नातक पास 1000 रू०/महीना बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन 2025| Graduation Pass Berojgari Bhatta Online 2025|
बेरोजगार लड़का या लड़की हर ग्रेजुएट को मिलेगा ₹24,000 की मदद, ₹1,000 हर महीने 2 साल तक।बिहार सरकार ने ग्रेजुएशन पास बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (MNSSBY) के तहत चाहे लड़का हो या लड़की, सभी स्नातक पास बेरोजगार युवाओं को ₹1,000 प्रतिमाह मिलेगा। यह सहायता अधिकतम दो साल तक सीधे बैंक खाते में जाएगी, यानी कुल ₹24,000 की मदद मिलेगी।
इस योजना का लाभ उन्हीं युवाओं को मिलेगा जिनकी उम्र 20 से 25 वर्ष है, जिन्होंने ग्रेजुएशन पूरी कर ली है और फिलहाल न तो नौकरी कर रहे हैं और न ही स्वरोजगार। आवेदन के लिए आधार कार्ड, ग्रेजुएशन की मार्कशीट, 10वीं-12वीं का प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक और आत्म घोषणा पत्र जरूरी हैं।आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है। इसके लिए आधिकारिक पोर्टल
| 7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in |
पर रजिस्ट्रेशन करना होगा और फिर दस्तावेज़ों का सत्यापन जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) में कराया जाएगा। सत्यापन पूरा होते ही हर महीने ₹1,000 की राशि खाते में आने लगेगी।
| Join WhatsApp Channel → | https://whatsapp.com/channel/0029VbAJ206E50UmDZDTNZ3a |
स्नातक हैं और रोजगार की तलाश में?
कला, विज्ञान या वाणिज्य संकाय से स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए बिहार सरकार लेकर आई है –
🌟 मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना 🌟
💰 ₹1000/माह, 24 महीने तक
📌 कैसे आवेदन करें:
1. QR कोड स्कैन करें और ऑनलाइन आवेदन करें
2. या वेबसाइट पर आवेदन करें: https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in
📞 अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर: 18003456444
अपने भविष्य को दें सशक्त शुरुआत – आज ही आवेदन करें!
Nitish Kumar
Bijendra Pd. Yadav, Minister Of Bihar Govt.
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
BiharPlanninganddevelopmentDept
योजना_एवं_विकास_विभाग_बिहार
नोट:- ध्यान रखें, जो छात्र-छात्राएँ इस योजना का लाभ लेंगे, वे बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ नहीं उठा पाएँगे, जिसमें सरकार की ओर से ₹4 लाख तक की सहायता दी जाती है।
