मुख्यमंत्री कन्या उत्थान ( स्नातक ) योजना 2025
| Check Application Status with New Link |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (मुख्यमंत्री बालिका स्नातक प्रोत्साहन एकमुश्त ₹50,000) – महत्वपूर्ण सूचना
सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि इस योजना के अंतर्गत किए गए ऑनलाइन आवेदनों का वेरिफिकेशन कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। वेरिफिकेशन के दौरान यह पाया गया कि कई छात्राओं के आधार कार्ड एवं निवास प्रमाणपत्र में त्रुटियाँ होने के कारण उनके आवेदन रिजेक्ट कर दिए गए हैं।
जिन छात्राओं का निवास प्रमाणपत्र रिजेक्ट हुआ है, वे अपने आवेदन को पुनः एडिट कर सही जानकारी भरकर फाइनलाइज कर सकती हैं।
एडिट करते समय आप केवल निम्नलिखित विवरण संशोधित/अपलोड कर सकती हैं
● जिला एवं प्रखंड (Block)*
*● ईमेल आईडी*
*● आधार संख्या*
*● निवास प्रमाणपत्र संख्या*
*● निवास प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि*
*● नया निवास प्रमाणपत्र अपलोड करना*
*● अंकपत्र (Marksheet) अपलोड करना*
आधार एवं निवास प्रमाणपत्र रिजेक्ट की स्थिति देखने हेतु नीचे दिए गए लिंक से अपने आवेदन की स्थिति प्रिंट करे:-
https://medhasoft.bihar.gov.in/MKUYSNATAK_2025/pms/Printstatus.aspx |
यदि आपके फॉर्म में किसी प्रकार की त्रुटि के कारण आवेदन रिजेक्ट हुआ है, तो नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म को संशोधित कर Finalized करें, ताकि पुनः वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जा सके।
https://medhasoft.bihar.gov.in/MKUYSNATAK_2025/pms/RegistrationFinalized.aspx |
पंजीकरण स्थिति देखे:-
https://medhasoft.bihar.gov.in/MKUYSNATAK_2025/pms/ApplicationStatus.aspx |
बिहार में आने वाली हर एक स्कॉलरशिप के लिए हमारे WhatsApp चैनल से जुड़े रहें।
https://whatsapp.com/channel/0029VbAJ206E50UmDZDTNZ3a |
सभी छात्राओं को सूचित किया जाता है कि—
➥ Finalize केवल वही छात्राएँ करें, जिनके फॉर्म में त्रुटि है (जैसे – निवास प्रमाण-पत्र, ईमेल आईडी, आधार संख्या, जिला अथवा प्रखंड (Block) संबंधी गलती)।
➥ जिन छात्राओं का आवेदन पूरी तरह सही है, उन्हें दोबारा Finalize करने की आवश्यकता नहीं है।
यह देखा गया है कि कई छात्राएँ बिना किसी गलती के भी अपने आवेदन को Finalize कर रही हैं। ऐसा करने से—
➥ उनका फॉर्म दोबारा Verification प्रक्रिया में चला जाता है।
➥ पहले से किए गए सभी वेरीफिकेशन Pending हो जाते हैं, और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पुनः शुरू करनी पड़ती है।
अतः ध्यान रखें कि बिना गलती वाले फॉर्म को Finalize न करें। केवल त्रुटि सुधार के बाद ही Finalize करें।
➥ इस बार User ID प्रदान नहीं किया जाएगा, फॉर्म स्वचालित रूप से Verify होकर सीधे University Approval पर चला जाएगा।