Bihar BEd Entrace Exam Date & Admit Card 2023 Published |Download Now|

Bihar BEd Entrace Exam Date & Admit Card 2023 Published |Download Now|

 

दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड)-2023

;- दिनांक 08.04.2023 (शनिवार) को पूर्वाह्ण 11:00 से अपराह्ण 01:00 बजे तक निर्धारित है।

सीईटी-बीएड-2023 संयुक्त प्रवेश परीक्षा के प्रवेश-पत्र

;- आधिकारिक वेबसाइट (www.biharcetbed-lnmu.in) पर दिनांक 30.03.2023 को जारी कर दिए जायेंगे। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर 30 मार्च से लॉग-इन कर अपना-अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

सीईटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश-पत्र डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना-अपना आईडी और पासवर्ड डालकर अपना अकाउंट लॉगइन करेंगे। इसके बाद अभ्यर्थियों के सामने तीन विकल्प दिखेंगे। अभ्यर्थी तीसरा विकल्प एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे, जिसके बाद स्क्रीन पर अभ्यर्थी का प्रवेश-पत्र प्रदर्शित होगा। इसके बाद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करके प्रिंटआउट ले सकेंगे।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो तो
अभ्यर्थी जानकारी/सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और ईमेल आइडी helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
दिनांक 08.04.2023 को आयोजित सीईटी-बीएड परीक्षा के दिन अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर प्रात: 09:00 बजे पहुंच जाना है। किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश-पत्र एवं अन्य फोटो पहचान-पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। परीक्षा आरंभ होने के आधा घंटा पूर्व पूर्वाह्ण 10:30 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश रोक दी जाएगी।  
प्रो. मेहता ने बताया कि परीक्षार्थियों को अपना प्रवेश-पत्र आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड करना है जो कि दो प्रतियों में फोटोयुक्त होगी। दोनों ही प्रतियों को लेकर वे परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे। दोनों प्रतियों में निर्दिष्ट स्थान पर वीक्षक को हस्ताक्षर करना होगा। हस्ताक्षरोपरांत वीक्षक द्वारा परीक्षार्थी की प्रति उन्हें वापस कर दिये जाएंगे और दूसरी प्रति केंद्र पर जमा कर लिया जायेगा। परीक्षा अवधि (पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक) में परीक्षार्थी परीक्षा हॉल/कक्ष में अपनी सीट छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगेI
प्रो. मेहता ने बताया कि सीईटी-बीएड-2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 184233 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन जमा किया है। इनमें से 96698 महिला एवं 87535 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। शिक्षा शास्त्री के लिए 255 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।
184488 अभ्यर्थियों के लिए राज्य भर के 11 शहर में कुल 301 परीक्षा केंद्रों में 143 महिला एवं 157 पुरूष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग केंद्र बनाये गये हैं।
पटना शहर में कुल 66 परीक्षा केंद्रों पर कुल 53241 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 28 केंद्रो पर 26837 महिला और 38 केंद्रों पर 26404 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। मुजफ्फरपुर शहर में कुल 36 परीक्षा केंद्रों पर कुल 22172 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 18 केंद्रो पर 12267 महिला और 18 केंद्रों पर 9905 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। दरभंगा शहर में कुल 44 परीक्षा केंद्रों पर कुल 26310 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 23 केंद्रो पर 14441 महिला और 21 केंद्रों पर 118695 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। दरभंगा में 01 केंद्र अलग से शिक्षा-शास्त्री के लिए निर्धारित किया गया है। इस केंद्र पर महिला-पुरूष कोटि के कुल 255 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 
गया शहर में कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर कुल 13808 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 04 केंद्रो पर 6270 महिला और 10 केंद्रों पर 7538 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। भागलपुर शहर में कुल 20 परीक्षा केंद्रों पर कुल 9779 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 12 केंद्रो पर 5455 महिला और 08 केंद्रों पर 4324 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। पूर्णियॉं शहर में कुल 25 परीक्षा केंद्रों पर कुल 10514 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 14 केंद्रो पर 5801 महिला और 11 केंद्रों पर 4713 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। मधेपुरा शहर में कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर कुल 13589 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 12 केंद्रो पर 6697 महिला और 16 केंद्रों पर 6892 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। आरा शहर में कुल 20 परीक्षा केंद्रों पर कुल 11691 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 09 केंद्रो पर 5752 महिला और 11 केंद्रों पर 5939 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। हाजीपुर शहर में कुल 15 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7124 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 07 केंद्रो पर 3156 महिला और 08 केंद्रों पर 3968 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं। मुंगेर शहर में कुल 18 परीक्षा केंद्रों पर कुल 7767 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 08 केंद्रो पर 4312 महिला और 10 केंद्रों पर 3455 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं और छपरा शहर में कुल 14 परीक्षा केंद्रों पर कुल 8238 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। इनमें से 08 केंद्रो पर 4898 महिला और 06 केंद्रों पर 3340 पुरूष अभ्यर्थी शामिल हैं।
प्रो. अशोक कुमार मेहता
राज्य नोडल पदाधिकारी
CET-B.Ed.-2023
————————

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top