स्नातक पास कन्या उत्थान योजना फॉर्म अनलाईन 2023-24
स्नातक उत्तीर्ण छात्रा के लिए प्रोत्साहन योजना का एक फिर से आवेदन के लिए खोला गया पोर्टल
स्नातक उत्तीर्ण छात्रा प्रोत्साहन योजना का आवेदन के लिए एक बार फिर से पोर्टल खोल दिया गया है। शिक्षा विभाग की तैयारी है की 31 दिसंबर 2023 तक पोर्टल खोलकर आवेदन लेकर प्रोत्साहन राशि भेज दे , इधर विभागीय सूत्रों के मुताबिक लगभग 5 हजार 224 स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के बैंक खाता में जल्द ही 50-50 हजार की दर से राशि दो दिनों के अंदर चली जाएगी। स्नातक प्रोत्साहन योजना के तहत अभी लगभग 51 हजार आवेदन है। जिनकी जांच और राशि की उपलब्धता के बाद बैंक खाता में राशि भेजी जाएगी। अब तक 50 हजार की दर से एक लाख 56 हजार 654 छात्राओं को 783 करोड़ 32 लाख की राशि भेजी जा चुकी है।
कौन-कौन कर सकता है आवेदन ? → | सत्र 2018-21, 2019-22 और सत्र 2020-23 के स्नातक पास छात्रा |
Medhasoft Website Link→ | Click Here |
Check Your Name → | Click Here |
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 50 हजार के लिए पुनः वेबसाइट खुल गया है जिन छत्राओं ने अब तक ऑनलाइन आवेदन करने से वंचित है वे सभी छत्राओं 50 हजार का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है ऑनलाइन आवेदन के लिए कोई अंतिम तिथि नहीं दी गई है शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें।
ये अभी केबल 2019-22 वाले ही ऑनलाइन आवेदन करेंगी 2020-23 वाले नोटिस का इंतज़ार करें।
ऑनलाइन आवेदन के लिए नीचे वेबसाइट है।
LNMU UNIVERSITY DBG
session 20-23
मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना (स्नातक) से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना
सत्र 2020-23 स्नातक उत्तीर्ण विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है।_*
सूची लिंक
https://medhasoft.bih.nic.in/MKUYSnatak2021/pms/ListofStudents.aspx
पंजीकरण लिंक
https://medhasoft.bih.nic.in/mkuysnatak2021/pms/StudentRegistration.aspx
जिन छात्राओं का रिजल्ट 30-09-2023 तक प्रकाशित हुआ है और उनका पोर्टल पे रिजल्ट अपलोड है, उनके लिए पोर्टल में आवेदन शुरू हो गया है|_*
पोर्टल अब सही से काम कर रहा है अगर लिस्ट में नाम शामिल हैं तो आप लोग अपना आवेदन कर सकते हैं_*